Driving License Online Apply Kaise Kare: ड्राइविंग लाइसेंस एक सरकारी दस्तावेज है जो सभी प्रकार के मोटर वाहन चालक के लिए आवश्यक है. अगर आप मोटर वाहन चलाते है जैसे की मोटरसाईकल, कार, बस, ट्रक, या ऑटोरिक्शा तो आपको एक वैध ड्राइविंग लाइसेंस रखना होगा. ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास होना यह प्रमाण / साबित करता है की आप वाहन चलाने के काबिल है.
यह एक तरह का सरकारी पहचान पत्र भी होता है. अगर आप वाहन चलाते है और आपके पास Driving License नहीं है तो Motor Vehicle Act के अनुसार यह एक क़ानूनी दंडनीय अपराध है, पकडे जाने पर आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है.
इसीलिए मेरी सलाह यही रहेगी की बिना Driving License के वाहन कतई न चलायें, अगर आपके पास Driving License नहीं है तो आप ऑनलाइन भी बनवा सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप Driving License Online Apply Kaise Kare. (ड्राइविंग लाइसेंसे ऑनलाइन कैसे बनवाएं).
Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस) Kitne Prakar Ke Hote Hai
ड्राइविंग लाइसेंसे ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले आपको ये जानना जरुरी है की Driving License Kitne Prakar Ke Hote Hai, उसके बाद आप Driving License Online Apply Kare, ताकि आप अपने जरुरत के हिसाब से Driving License बनवा पाएंगे.
- लर्निंग लाइसेंस (Learning License)
- स्थायी लाइसेंस (Permanent License)
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving License)
- ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट (Duplicate Driving License)
- हल्के मोटर वाहन (Light Motor Vehicle License)
- भारी मोटर वाहन (Heavy Motor Vehicle License)
Documents Required for Making Driving License – ड्राइविंग लाइसेंसे बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजो की जरुरत पड़ती है जो इस प्रकार है.
Read also: How to Link Mobile Number with Aadhar Card
Address Proof and Date of Birth Proof
- Ration Card
- Pan Card
- Aadhar Card
- Voter Card
- Water Bill
- Electricity Bill
- Birth Certificate
- Matric (10th) Mark sheet
Driving License Online Apply Kaise Kare?- ड्राइविंग लाइसेंसे ऑनलाइन कैसे बनवाएं?
Go to Official Website:
आपको सबसे पहले Government of India की Official Website सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) पर जाना है. वेबसाइट खुलने पर उसमे Road Transport नाम के Menu पर Click करना है, उसके बाद State Transport Departments Website नाम का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना है.
Select State Name:
इसमे आपको अपना स्टेट यानि जिस राज्य के आप रहने वाले है उस राज्य को सेलेक्ट कर क्लिक करना है. क्लिक करते ही उस स्टेट/ राज्य की एक दूसरी वेबसाइट खुल जाएगी जिसमे लेफ्ट साइड में आपको Online Driving License का Option नजर आएगा उसपर क्लिक करें.
Apply Online:
अब आपके सामने सेलेक्ट की हुई राज्य की वेबसाइट की एक दूसरा टैब खुल जायेगा, उसमे राईट साइड में Apply Online का Option दिखेगा, उस पर टेप करके New Driving License पर Click करें.
Instructions For Application Submission:
इस आप्शन पर Driving License बनवाने के लिए कुछ Instruction दी गयी होगी उसे पढ़ कर समझ ले (ताकि उसी तरह आपको फॉलो करना है) फिर Continue पर क्लिक करें.
Learner’s License Details:
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Learner’s License Details का पेज खुलेगा उसमे दिए गए बिकल्प का चुनाव करना है ओर OK पर क्लिक कीजिये.
Fill The Form:
अब आपके सामने Driving License Online Form आ जायेगा, उस फॉर्म में सही सही सभी जानकारी को भरें, जो भी डाक्यूमेंट्स मांगे गए हैं उन्हें आप अपलोड कर देन.
DL Appointment:
आप जब सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड कर देते है उसके बाद आपको अपनी DL Appointment के लिए समय चुनने के लिए कहा जायेगा, अपना DL परीक्षर्ण कराने RTO Office में जाने के लिए Date and Time का चयन करें.
Pay Fees:
Driving License Application जामा करने के लिए Driving License Online Fees का भुगतान करना होगा, करने के बाद आपका Application Successfully RTO Office को Send कर दिया जायेगा.
Submit Form:
सभी Information को सही सही भरने के बाद फॉर्म के आखिरी में Submit Button होगा उसपर Click कर दें. Form submit करने पर आपके स्क्रीन पर एक Auto Generated Web Application Number दिखाई देगा, फ्यूचर के लिए वह Number नोट कर लें, ताकि आप एप्लीकेशन स्टेटस की जाँच कर सकें. या आप Driving License डाउनलोड भी कर सकते है.
Very good information sir. Thank you very much for such kinds of information provided for us
[…] Read also: Driving License Online Apply Kaise Kare […]