Link Mobile Number with Aadhar Card – आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें

Aadhar कार्ड से मोबाइल number को लिंक करने का Main purpose ये है की अगर आप आधार कार्ड से Related कोई भी Information प्राप्त करना चाहते है तो वह आपको घर बैठे ही आपके Mobile पर SMS के द्वारा मिल जाएगी. इससे आपको बहुत ही फायदा (Benefit) होगा और आपको इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

412

आज के समय में सबके पास आधार कार्ड होना बहुत ही आवश्यक है जैसा की आप सब जानते है की आजकल कोई भी Government work हो या कुछ Private work सभी जगहों पर आधार Card दिखाना या उसकी Copy submit करना जरुरी हो गया है. ऐसे में आपके Aadhar कार्ड से मोबाइल नंबर को link रहना बहुत ही जरुरी होता है (Link Mobile Number with Aadhar Card. Government) ने भी अपने नए नियमो के अनुसार आधार card से Mobile नंबर को लिंक करना अनिवार्ज कर दिया है.

Aadhar कार्ड से मोबाइल number को लिंक करने का Main purpose ये है की अगर आप आधार कार्ड से Related कोई भी Information प्राप्त करना चाहते है तो वह आपको घर बैठे ही आपके Mobile पर SMS के द्वारा मिल जाएगी. इससे आपको बहुत ही फायदा (Benefit) होगा और आपको इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा.

सरकार भी इसके लिए सभी को जागरूक होने की सलाह देती रहती है. अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो जल्द ही लिंक करा लें ताकि आप इस सुविधा का लाभ ले सकें. (Link Mobile Number with Aadhar Card)

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए जरुरी कागजात

  • Aadhar Card (आधार कार्ड) की फोटोकॉपी
  • SIM Card नंबर
  • OTP – जो आपके मोबाइल नंबर को आधार कार्ड के साथ लिंक करते समय आपके मोबाइल पर मैसेज के द्वारा आएगा.
  • फिंगरप्रिंट

ध्यान रहे ऊपर लिस्ट में दिए गए सभी चीजे बहुत ही जरुरी है अगर इसमे से कोई एक भी नहीं है तो आपको कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है यानि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पायेगा.

Link Mobile Number with Aadhar Card – कैसे लिंक करें

  • मोबाइल नंबर से 14546 पर कॉल करें, वहा आप अपने अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते है की आप किस भाषा में बात करना चाहते है, उसके बाद आपकी Nationality पूछी जाएगी की आप Indian है या NRI.
  • इसके बाद आप सिम कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए अनुमति दें, और फिर 12 अंको का आधार नंबर टाइप करे.
  • फिर आप अपने मोबाइल नंबर पर OTP भेजने की परमिशन दे और उसके बाद उस OTP नंबर को मोबाइल में डायल करें.
  • अब आपसे Aadhar Card से Data फेच करने की परमिशन मांगी जाएगी, इसके लिए हाँ (YES) करें.
  • इसके बाद आपको Aadhar Card का आखरी 4 अंक बताया जायेगा, यदि यह 4 अंक सही है तो फिर आप मोबाइल पर आए OTP डायल करें और दोबारा वेरिफिकेशन के लिए हाँ (YES) करें.
  • आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा, इसके मिलते ही अपना आधार कार्ड लेकर नजदीकी रिटेल स्टोर जाएँ. और स्टोर में मौजूद एग्जिक्यूटिव को अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड डेटल दें.
  • Store Executive आपके मोबाइल पर एक Verification कोड Send करेगा, जिसे एग्जिक्यूटिव को बता कर Confirm करना होगा.
  • इसके बाद स्टोर एग्जिक्यूटिव द्वारा आपका फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन करवाया जायेगा.
  • 24 घंटें के अंदर आपके मोबाइल पर एक फाइनल वेरिफिकेशन कोड आएगा, आपको इस मैसेज का जवाब yes (Y) में देना है.
  • अब आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक हो चूका है. (Link Mobile Number with Aadhar Card)

टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करके भी आधार से मोबाइल नंबर लिंक करा सकते है

नया अपडेट के अनुसार एक दूसरा तरीका: अब आपके मोबाइल फ़ोन पर भी आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए फ़ोन कॉल आ रहे है, उस फ़ोन कॉल को रिसीव करके अपना आधार कार्ड नंबर बता कर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक करवा सकते है.

अब कोई भी यूजर अपने मोबाइल नंबर से टोल फ्री नंबर 14546 डायल करके (कॉल करके) अपने आधार से मोबाइल को लिंक करा सकता है जो की पूरी प्रक्रिया OTP आधारित है. टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करने पर सबसे पहले आप से आधार नंबर पूछा जायेगा. यहाँ आपको अपना 12 अंको का Aadhar Number दर्ज करना होगा.

Aadhar Number दर्ज करने के बाद आपके आधार कार्ड के साथ Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. OTP मिलने के बाद इसे Enter कर दीजिये. OTP इंटर करते ही आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा.

आपको यह ध्यान रखना बहुत जरुरी है की आप अपनी सही सही Details दें. जब भी आप अपनी Aadhar Card से संबंधित जानकारी दर्ज करते है, उसके बाद UIDAI का सिस्टम इसे Verify करता है. सही information पाए जाने के बाद ही आपका Mobile नंबर आधार से Link (Link Mobile Number with Aadhar Card) होता है.

2 COMMENTS

Leave a Reply