अगर आपने पैन कार्ड बनवाया है और आपको फिजिकल कॉपी चाहिए या आपका पैन कार्ड पहले से बना हुवा था और वह कही खो गया है तो आप pan card reprint करा सकते है. reprint pan card uti और nsdl की एक service है जिसमे आप पैन कार्ड को रीप्रिंट करा सकते है. पैन कार्ड प्रिंट होकर डायरेक्ट आपके घर पोस्ट के जरिये आ जायेगा. reprint pan card सर्विस uti भी provide करता है या आप nsdl से भी करा सकते है.
Required Document for Pan Card Reprint
- Pan Card Number
- Aadhar Card Number
- Mobile Number linked to Aadhar Card
- OTP
Step #1: पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए आपको इस link पर जाना होगा Click here
Step#2: इस पेज पर आने के बाद pan card रीप्रिंट करने के लिए आपको ये सभी डिटेल्स भरनी होगी, pan card Number, Aadhar Number, और Date of Birth. इसके बाद captcha भर कर submit करना होगा. इसके बाद आपके सामने ठीक इसी प्रकार का एक और पेज आ जायेगा.
Step #3: यहाँ आपको अपना पूरा Address भरना होगा जैसे, pan card number, mobile number, email id, full address, जहाँ पर pan कार्ड reprint हो कर पोस्ट के जरिये आएगा . याद रहे इस Address को आप change नहीं कर सकते हैं, इसीलिए अपना सही सही Address भरे.
- Read also: प्रधानमंत्री उज्वला योजना क्या है ?
सब कुछ सही तरीके से भरने के बाद आपको एक otp की जरुरत पड़ेगी. pan कार्ड रीप्रिंट करने के लिए otp के लिए आप Email ID या Mobile Number या फिर चाहें तो दोनों select कर सकते है. इसके बाद आपको Generate otp पर click करना है.
Step #4: इसके बाद आपको otp डालना है और आपको 50 रूपये का Payment करना होगा जो pan card reprint करने का चार्ज होता है. Payment करने के बाद आपको submit कर देना है और आपका पैन कार्ड रीप्रिंट हो कर आपके दिए हुवे Address पर आ जायेगा. pan card प्रिंट हो कर आने में लगभग 30 दिनों का समय लगता है कभी कभी एक हफ्ते में भी आ जाता है जो की आपके Address Location पर Depend करता है.
- Read also: Top 10 tips for the new blogger in Hindi
[…] Read also: पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करे? […]