Whatsapp पर्सनल चैट कैसे छिपाएं- hide whatsapp personal chat

130

आज के डिजिटल दौर में अधिकतर लोग चैटिंग करने के लिए Whatsapp का इस्तेमाल करते है. जब आप मेरा ये ब्लॉग पढ़ रहे है तो जाहिर है की आप भी चैटिंग करने के लिए Whatsapp का ही प्रयोग करते होंगे. आपकी Friendlist में कुछ ऐसे Contact Number होंगे, जिनसे आप Whatsapp personal chat करते होंगे, और आप चाहते होंगे की आपके अलावा उस चैट को कोई और न पढ़े. और आपके दिमाग में बस एक ही सवाल आता होगा, how to hide whatsapp personal chat ?

इसी बात को ध्यान में रखते हुवे आज हम आपको अपने इस ब्लॉग में एक ऐसा जबरदस्त तरीका बताने जा रहे है, जिसके जरिए आप अपनी Whatsapp personal चैट को बिना delete किये ही hide छिपा सकते है.

ये है पूरा तरीका:

hide whatsapp personal chat

 

अगर आप Android Phone इस्तेमाल करते है तो आप ऐसे hide करे अपनी Whatsapp Personal chat

  • सबसे पहले आपको Whatsapp खोलना होगा.
  • इसके बाद जिस व्हाट्सअप personal chat को hide/छिपाना चाहते है, उस पर थोड़ी देर तक press करें.
  • उसी समय आपको ऊपर की तरफ आर्काइव option दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है.
  • ये सब करने के बाद आपकी व्हाट्सअप personal chat पूरी तरह hide/ छिप जाएगी.

अगर आप Iphone इस्तेमाल करते है तो आप ऐसे hide करे अपनी Whatsapp Personal chat

  • अपने फ़ोन में Whatsapp ओपन करे.
  • जिस Whatsapp पर्सनल chat को hide/छिपाना चाहते है उसके बाई तरफ slide करे.
  • इतना करने के बाद आपको आर्काइव option दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना है.
  • ऐसा करते ही आपकी Whatsapp पर्सनल chat hide/ छिप जाएगी.

कैसे वापस लाएं अपनी hide whatsapp personal chat

  • Hide whatsapp personal चैट वापस लाने के लिए whatsapp open करे.
  • उसके बाद chat screen में सबसे नीचे की तरफ जाएं.
  • वहां आपको Archived option नजर आएगा, उस पर click करें.
  • Archived option पर लॉन्ग press करें.
  • ठीक उसी समय आपको Unarchived option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
  • ये सारा process करने के बाद आपकी Hide whatsapp personal चैट वापस आ जाएगी.

Leave a Reply