SEO क्या होता है ? – What is search engine optimization?

Search engine हमारे द्वारा इन्टरनेट पर search की गयी किसी भी जानकारी की सही information देने का काम करता है. search engine अपने database में मौजूद सभी जानकारी को तेजी से क्रॉल, index, और rank देता है जिसे search engine result page कहते है.

589

Search engine optimization को short भाषा में SEO कहा जाता है. SEO एक प्रकार से search engine में website को top level पर लाने के कायदे कानून होते है जिसकी वजह से website पर traffic increase हो सके. अगर आप SEO के rules को follow करते है तो आपकी वेबसाइट search engine में फर्स्ट पेज पर show होती है. कोई भी visitor फर्स्ट पेज पर दिखने वाले website पर ही सबसे पहले click करता है जिससे आपकी website पर traffic increase होती है.

अब यहाँ हम जानेंगे की Search Engine क्या होता है?

Search engine हमारे द्वारा इन्टरनेट पर search की गयी किसी भी जानकारी की सही information देने का काम करता है. search engine अपने database में मौजूद सभी जानकारी को तेजी से क्रॉल, index, और rank देता है जिसे search engine result page कहते है. किसी भी पेज को search result में top level पर लाने के लिए SEO की बहुत बड़ा रोल होता है. Google, Yahoo, Bing ये सब search engine है इन तीनो पर ही सबसे ज्यादा search किये जाते है.

 Search Engine कैसे काम करता है?

मै यहाँ सबसे आसान भाषा में आपको समझाना चाहूँगा ताकि आपको जल्दी समझ आ जाए. मान लीजिये आपको एक mobile खरीदना है, सबसे पहले आप किसी mobile shop पर जायेंगे. वहां जाने के बाद आप अपनी जरुरत के अनुसार mobile मांगेगे. उसके बाद shopkeeper अपने शॉप में आपकी जरुरत अनुसार mobile search करेगा आपको दिखाने के लिए. shopkeeper को पता है की आपके लायक mobile कहा है और किस रैक में है. सबसे पहले वो आपको popular mobile दिखायेगा जिसपर लोगो का सबसे ज्यादा विश्वास है. उसके बाद ही वो आपको लेटेस्ट या सस्ते मोबाइल दिखायेगा. ठीक इसी प्रकार Google या दूसरा search engine काम करता है. search engine सबसे पहले पॉपुलर website को ही first page पर show करता है.

 

Search Engine Optimisation कितने प्रकार होते है?

  • On Page SEO
  • Off Page SEO

आईये जानते है On Page SEO क्या होता है – Website को search engine optimize के हिसाब से setup करने के लिए जो काम उस पर किया जाता है उसे हम On Page SEO कहते है. ऐसा करने से website की organic traffic increase होती है. कोई भी search engine जैसे गूगल पर keyword search करके डायरेक्ट website पर आने को organic traffic कहते है.

On page SEO के बहुत सारे फैक्टर होते है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट को on page के लिए optimize कर सकते है. चलिए जानते है कुछ common factor:

  • Website design
  • Website speed
  • Mobile-friendly website
  • Title tag
  • Meta description
  • Keyword density
  • Image Alt tag
  • URL structure
  • Internal links
  • Google sitemap
  • SEO friendly URL
  • Social media button
  • HTML page size
  • Clear page cache
  • Website Security HTTPS

Off Page SEO क्या होता है – Website और post को search engine में rank करने के लिए उसके link को इन्टरनेट पर प्रमोट करने को Off page SEO कहते है. जब भी आप अपनी Post को इन्टरनेट पर प्रमोट और शेयर करते है तो search engine को कुछ सिग्नल जाता है जिससे search engine उस post की ranking increase कर देता है.

Off page SEO करने के बहुत से तरीके है जिनकी मदद से आप अपनी post की ranking increase करके अपनी website का traffic increase कर सकते है. चलिए जानते है कुछ Off page करने के तरीके:

  • Social Networking Site
    • Facebook / Facebook Page
    • Facebook group
    • Twitter
    • Google plus
  • Social Bookmarking Site
    • Tumblr
    • Pinterest
    • Diggo
    • Digg
    • Linkedin
    • Reddit
  • Guest Posting
  • Forum Posting
  • Blog Commenting
  • Blog Directory Submission
  • Search Engine Submission
  • Classifieds Submission Site
  • Video-Sharing Site
  • Photo Sharing Site
  • Question and Answering Site

2 COMMENTS

Leave a Reply