प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना PMFBY (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) किसानो के लिए एक फसल बीम योजना है इस योजना के तहत भरी बारिश, प्राकृतिक आपदाओ के कारण फसलो के नुकसान होने पर केंद्र सरकार किसानो को फसल बीमा के माध्यम से आर्थिक मदद करती है.
फसल बीमा योजना का मुख्य उधेश्य प्राकृतिक आपदा जैसे ख़राब मौसम, भरी बारिश, तूफान, सुखा, बाढ़, ओलाब्रित आदि के कारण फसलो में हुए नुकसान की भरपाई करके किसानो की मदद करना है. इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओ की वजह से बर्बाद हुई फसल पर बीमित रकम सीधा किसानो के Bank Account में ट्रान्सफर की जाती है.
पीएम फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए आवेदन कैसे करें
इस योजना के लिए आवेदन आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन PMFBY अधिकारिक पोर्टल pmfby.gov.in के माध्यम से भर सकते है या CSC केन्द्रों के माध्यम से भी किया जा सकता है. और ऑफलाइन आवेदन बैंक, सहकारी बैंक, और ग्रामीण बैंक के माध्यम से किया जा सकता हैं.
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- सबसे पहले आपको इस योजन के official पोर्टल pmfby.gov.in पर जाना है.
- इसके बाद Homepage पर Farmer Corner में Apply for Crop Insurance by Yourself के लिंक पर click करना है.
- अब आपको Farmer Application Page दिखाई देगा, वह पर आपको Guest Farmers के Button पर click करना है.
- इसके बाद आपके सामने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसान पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा.
Read also: प्रधानमंत्री उज्वला योजना- Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
- इस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को अच्छे से भरें जैसे की नाम, पता, फोन नंबर, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की जानकरी इत्यादि.
- सभी जानकरी भरने और अपना Mobile Number OTP से सत्यापित और आधार नंबर सत्यापित करने के बाद Create User के बटन पर click करे.
- किसान पंजीकरण के बाद अपने Mobile Number और OTP की मदद से Login करें उसके बाद कुछ दिए गए Steps को पूरा करें जैसे की दस्तवेज को अपलोड करना इत्यादि.
- पोर्टल पर registration करने के बाद आपको एक Receipt Number मिलेगा जिसका इस्तेमाल आवेदन की स्थिति पता करने के लिए किया जा सकता है.
फसल बीमा योजना के लिए किये गए आवेदन की स्थिति कैसे पता करें
जो किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल पर अपना registration कर चुके है वो PMFBY Application Status बहुत ही आसानी से जान सकते है. आवेदन की स्थिति पता करने के लिए Portal के Homepage पर Application Status के लिंक पर click करके अपना Receipt Number डालना है और Check Status के लिंक पर Click करना है. उसके बाद आपको की हुई आवेदन की स्थिति पता चल जाएगी.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
- किसान के पास आधार Card होना अनिवार्ज है.
- आधार कार्ड से जुड़ा Bank Account होना चाहिए.
- जमीन का खसरा नंबर/ खाता नंबर का दस्तवेज होना जरुरी है.
- किसान द्वारा फसल की बुवाई शुरू किये हुए दिन तारीख बतानी जरुरी है.
- अगर जमीन बटाइ या लीज पर लेकर फसल बोई गयी है तो जमीन के असली मालिक के साथ हुई डील की कापी की फोटोकॉपी होनी जरुरी है.
फसल बीमा योजना के आवेदन के लिए Last Date
योजना के आवेदन के लिए अंतिम तिथि (Last Date) इस प्रकार है.
- खरीफ फसलो के लिए – 31 July
- रबी फसलो के लिए – 31 December
किसान इस योजना के Application की अंतिम तिथि Bank, CSC Center, PMFBY Portal, Insurance Company, or कृषि अधिकारी से पूछ कर भी पता कर सकते है.
पीएम फसल बीमा योजना का लाभ
- Prime Minister Crop Insurance Scheme का benefit कोई भी छोटा या बड़ा किसान apply करके प्राप्त कर सकता है.
- इस योजना से आप प्राकृतिक आपदाओ के समय होने वाले फसलो के नुकसान की भरपाई प्राप्त कर सकते हैं.
- फसल का नुकसान होने पर बीमा के लिए Application करने पर किसान के Bank Account में Direct Benefit Transfer के माध्यम से सहायता राशी प्रदान की जाती है.
- फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानो को Tax Free प्रदान की जाती है.
[…] Read also: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) क्या ह… […]